News Section

 

युवा उत्सव  2023

नेहरू युवा केंद्र संगठन के दिशा निर्देश में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष में विगत वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष में भी देश के समस्त जिलों में युवा उत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं- पेंटिंग, स्कल्पचर, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी एवं लोक नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि अपनी रुचि नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर व्यक्त करें और कल(01/02023) प्रातः 11:00 बजे नागपुरी डिपार्टमेंट के पास चयन के लिए उपस्थित होl

पेंटिंग- समृद्ध भारत के ऊपर पेंटिंग बनाकर कल महाविद्यालय लाना है।

कविता लेखन -देश भक्ति और वीर रस से युक्त कविता लिखकर महाविद्यालय में उपस्थित होना है।

भाषण प्रतियोगिता- समृद्ध भारत के ऊपर भाषण तैयार करके आना है उपस्थित होना है।

फोटोग्राफी- महाविद्यालय में ऑन स्पॉट टॉपिक दिया जाएगा जिसको 10 मिनट में पूरा करना है।

लोक नित्य- महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपना नाम रजिस्टर करें।

Dr. Emelin Kerketta +91 92347 96303 ( female students will contact her)

Mr. Kanchan Munda +91 72774 47900( male students will contact him )

धन्यवाद
एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी

Address
Doranda College, Opp. Sri Krishna Park,
Near A.G. Colony, Ranchi Jharkhand
Phone Number
+91 0651-2250337
+91 0651-2250337